इंडिया गेट’ एवं ‘अमर जवान ज्योति’ पर स्कूली बच्चों ने दी राष्ट्रभक्ति से प्रेरित अनेक प्रभावी प्रस्तुतियां
वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर दिलचस्प परिसंवाद का आयोजन
‘इंडिया गेट’ एवं ‘अमर जवान ज्योति’ पर स्कूली बच्चों ने दी राष्ट्रभक्ति से प्रेरित अनेक प्रभावी प्रस्तुतियां
प्रेस क्लब सभागृह में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर दिलचस्प परिसंवाद का आयोजन
–सुबह गांधी हॉल से रैली
इंदौर, । संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘ झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान के तहत आज विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पहुंचकर देशभक्ति से प्रेरित अपनी प्रस्तुतियां देकर आम लोगों को मंत्रमुग्ध बनाए रखा।
इंडिया गेट पर प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा देश के अनाम शहीदों को गीतांजलि-पुष्पांजलि का सिलसिला 25 जनवरी तक चलेगा। अभियान के तहत मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब के राजेन्द्र माथुर सभागृह में सांय 4.30 बजे ‘वन नेशनल, वन इलेक्शन में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर दिलचस्प परिसंवाद होगा। इसके पूर्व सुबह 9 बजे गांधी हाल से अल हिरा पब्लिक स्कूल के बच्चे रैली की शक्ल में इंडिया गेट पहुंचकर देश के अनाम शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित करेंगे।
संस्था के दीपक अधिकारी, मनीष ठक्कर एवं नेमीचंद जैन ने बताया कि आज सुबह रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट पर डीसीएम स्कूल, आईके हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल एवं श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव हा.से. स्कूल के बच्चों ने आकर देशभक्ति से प्रेरित अपने तरानों, गीतों और नाट्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। बच्चों ने उत्साह और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े और अपने संगीत शिक्षकों के मार्गदर्शन में अनेक गीत प्रस्तुत किए। संस्था की ओर से ओमप्रकाश नरेड़ा, अरविंद जायसवाल एवं कमल कलवानी ने सभी नन्हें-मुन्ने बच्चों का स्वागत कर उन्हें उपहार भेंट किए गए। अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर अनाम शहीदों को पुष्पांजलि का यह सिलसिला गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या, 25 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक जारी रहेगा।
*आज ‘वन नेशनल, वन इलेक्शन’ पर परिसंवाद*- अभियान के तहत मंगलवार को सुबह 9 बजे अल हिरा पब्लिक स्कूल के बच्चे गांधी हाल से रैली की शक्ल में इंडिया गेट पहुंचकर देश के अनाम शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। इंदौर प्रेस क्लब के राजेन्द्र माथुर सभागृह में सांय 4.30 बजे ‘वन नेशनल, वन इलेक्शन में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर दिलचस्प परिसंवाद होगा। इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में समाजसेवी श्रीमती सुमन ज्ञानी, शिक्षाविद डॉ. माया इंगले, एडवोकेट श्रीमती दीप्ति गौर और मीडिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाली नरगुंदे अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनी भंडारी, कंचन तारे एवं आशा कारिया होंगी।