बड़वानी के पूर्व कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहा – ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से करियर सेल बड़वानी से जुड़ा रहूँगा

बड़वानी
कैरियर सेल की टीम ने जिला प्रशासन के साथ बहुत कार्य किया है. मैंने भी इनके द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। इस टीम के सदस्य परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं. खरगोन में रहते हुए भी मैं गूगल मीट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफोर्म के माध्यम से शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ से जुडा रहूँगा और युवाओं को मार्गदर्शन देते रहूँगा। ये बातें बड़वानी के पूर्व और खरगोन जिले के वर्तमान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने करियर सेल के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, वर्षा शिंदे, कन्हैयालाल फूलमाली, सुरेश कनेश, सुभाष चैहान, दिलीप रावत आदि से भेंट के दौरान कहीं. कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि सर ने हम सभी से बहुत आत्मीयता से मुलाकात की और करियर सेल के साथ व्यतीत हुए अपने समय को याद किया. उन्होंने करियर सेल की एक्टिविटीज की प्रशंसा की और उन्हें जारी रखने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यरत करियर सेल के माध्यम से श्री वर्मा ने हजारों युवाओं को जीवन में आगे बढने के लिए सही राह दिखाई।