परिचय सत्र के पूर्व खजराना गणेषजी को दिया न्यौता
क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप का अ.भा. 24वॉं परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 11 एवं 12
समाज को संगठित करने का 24वॉ अवसर
इंदौर। क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप का अ.भा. 24वॉं परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 11 एवं 12 जनवरी, 2025 को गॉंधी हॉल।
इंदौर । क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप विगत् 23 वर्षों से निरन्तर अखिल भारतीय स्तर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन करता चला आ रहा है । इस वर्ष भी 11 व 12 जनवरी, 2025 को गॉंधी हॉल प्रांगण में ही आयोजित किया जावेगा । समाज के सभी अभिभावकगण एवं समाजसेवियों से अनुरोध है कि वे सहपरिवार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देवें अभी तक सोशल ग्रुप को 600 से अधिक उच्च शिक्षित प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी है इस अवसर पर बहुरंगीय ’मिलन’ पत्रिका का भी प्रकाशन किया गया है जो इस वर्ष परिचय सत्र प्रारंभ होने के पूर्व हमारे आराध्य देव खजराना गणेशजी के समक्ष पूजन कर भावी प्रत्याशियों के उज्जवल भविष्य की मनोकामना की ।
इस समाजोपयोगी आयोजन को सम्पन्न करने में हमें समाज के बंधु-बांधवों का निरन्तर सहयोग मिलता रहा है और इस मंच के माध्यम से अनेक रिश्ते तय हुए है जो अब सफल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं । उनकी सद्भावनाओं एवं सहयोग से प्रेरित होकर ही हम लोग निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते जा रहे हैं ।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सामाजिक कार्यों को सम्पन्न करने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक होता है, इसलिये हम यह अपेक्षा करते हैं कि आप लोग भी तन-मन-
धन से योगदान देकर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनायें ।
कार्यक्रम को सुचारूप से संचालित करने के लिए संस्था के पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा चव्हाण, श्रीमती वंदना चराटे, श्रीमती नमिता गरूड़, श्रीमती भारती गुंजाळ, संभाजीराव गुंजाळ, राजेश जाधव, संजय दिघे, सुधीर शालिय, विमलेश जाधव, दाक्षी चव्हाण सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व प्रदान किये गये ।
चूंकि लगातार 23 वर्षों से समाज की यह महती आवश्यकता होने के कारण इस निःशुल्क आयोजन का महत्व समाज के हर वर्ग के प्रत्याशी एवं उनके अभिभावकगण समझने लगे हैं इसी महा अभियान को जारी करते हुए क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप संकल्पित है ।