सजा वैकुंठनाथ का फूल महल
मोगरा गेंदा, गुलाब ,जूही ,कुंद जरबेरा ,आर्केड सहित 300 किलो से अधिक फूलों का प्रयोग
इंदौर । फूलों से सज्जित खंभो और विशाल दरवाजों और फूलों के झरोखे वाले राजमहल में प्रभु वैकुंठनाथ वेंकटेश बालाजी के दर्शन को श्री पद्मावती वेंकटेश देव स्थान पर लंबी-लंबी कतारें लगी। मंदिर समिति के बाल किशन सिंगीएवं बंशीधर जी सोमानी ने बताया कि श्री पद्मावती वेंकटेश देव स्थान पर ब्रह्मोउत्सव के दूसरे दिन पर आज फूल बंगला सजाया गया जिसमें करीब १०० से अधिक केले के तनो का प्रयोग कर फूल महल का निर्माण किया गया जिसमें मोगरा गेंदा, गुलाब ,जूही ,कुंद जरबेरा ,आर्केड सहित 300 किलो से अधिक फूलों का प्रयोग किया गया छत पर केले के तानों से सुंदर नक्काशी एवं फूलों की सुंदर झालर एवं खंभों पर फूलों का सुंदर कार्य देखते ही बन पड़ा था महल का आकर्षक दरवाजा सभी का मन मोह रहा था। आकर्षक फूलों की रंगोली भी बनाई गई थी।
मंदिर समिति के प्रदीप साबू एवं सरला हेडा ने बताया कि स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में पोद्दार परिवार कश्यप परिवार एवं सुनील जी अनिल तोतला ने भगवान का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात फूल बंगले के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए खोले गए । राम हुरकट ने देर रात तक सुमधुर भजनों से भक्तों को नृत्य करने पर मजबूर किया।