हार्डिया विद्यायक एवम पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन
इंदौर । श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, गुमास्ता नगर, इंदौर में वार्षिकोत्सव 2025 के अंतर्गत आत्मनिर्भर फनफेयर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र हार्डिया विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने की उन्होंने कहा कि-वर्तमान की शिक्षा नीति यह बताती है की देश आत्मनिर्भर बनेगा तब ही समस्त समाज आत्मनिर्भर होगा”
मुख्य अतिथि योगेश मेहता ( प्रेसिडेंट एसोसियेशन ऑफ इंड्रस्ट्रीज म. प्र ) ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि-“आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं को नई सोच के साथ रोजगार के अवसर बनाने चाहिए। उन्होंने उद्यमिता विकास के महत्वपूर्ण सूत्र भी बताए।
उनका मानना है कि उद्यमिता एक संस्कार है।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने युवाओं को रोजगार के नए अवसर पर उचित मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर संस्था सचिव महेश चिमनानी व प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
आत्मनिर्भर फनफेयर में विद्याथियों द्वारा राजस्थानी कडी-कचोरी,साबूदाना खिचड़ी, सेन्डविच ,पिज्जा, आईसक्रीम, लस्सी,रसगुल्ला, फरियाली भेल ,पेस्ट्री, गिफ्ट आयटम,नेल आर्ट्स ,टैटू आदि के स्टाल लगाए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्व भाग लिया। बच्चों द्वारा कई नृत्य प्रस्तुतियां दी गई । फैशन शो के रूप में रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । पार्षद नितिन शानू शर्मा भी उपस्थित रहे।
अगले दिन भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह किया गया ,जिसमें पार्षद श्री भरत पारिख जी को आमंत्रित गया । विद्यार्थियों ने सुनहरे पलो को याद गीत, संस्मरण एवं नृत्य भी किये। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार प्रो विभोर ऐरन, डॉ राकेश उपाध्याय डॉ विकास बक्षी,डॉ वन्दना मिश्रा रहे।
सभी प्राध्यापकजन व स्टाफ़ उपस्थित रहा। प्रबन्धवर्ग ने सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी है।
संचालन डॉ मनीष दुबे एवम आभार सचिव महेश चिमनानी ने माना।मेले में 500 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।