इंदौरमनोरंजन

युवाओं में वो शक्ति जो पूरे संसार को उलट पलट कर सकती है”….. स्वामी निर्विकानंद

कड़ी मेहनत सही दिशा में करो,एवं नकारात्मक विचारों से दूर रहो

इंदौर । श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में संकल्प 2025 का आयोजन युगांतर थीम पर किया गया।
श्री वैष्णव पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष पुरषोत्तम दास पसारी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजीव शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन से स्वामी निर्विकानंद की उपस्थिति में 58 वां वार्षिकोत्सव दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती का पुष्प माल्यार्पित कर आरंभ किया गया। रगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
स्वामी निर्विकानंद ने कहा कि- *युवाओं में वो शक्ति जो पूरे संसार को उलट पलट कर सकती है। महाराज ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलवाई।
मुख्य अतिथि डॉ राजीव शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा “कड़ी मेहनत सही दिशा में करो,एवं नकारात्मक विचारों से दूर रहो।” उन्होंने अपने रोचक प्रसंगो से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।”

श्री वैष्णव विद्यापीठ एवं न्यास के अध्यक्ष पुरषोत्तम पसारी ने संपूर्ण न्यास की कार्य प्रणाली से अवगत कराया साथ ही न्यास द्वारा भविष्य में भी समाज के प्रति वचनबद्धता को दृढ़ता से रखा।
। महाविद्यालय अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि -“महाविद्यालय के विकास गाथा से विद्यार्थियों को अवगत् कराते हुए संबोधित किया की आज वैष्णव कॉलेज के प्रति गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूँ कि – राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में न्यास के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनमोहक प्रस्तुतियां जिसमे शिवविवाह, कृष्णलीला ,कश्मीरी,मराठी गोंदल एवं मीरा नाटिका की गई।
कायर्क्रम के संयोजक डॉ वंदना मिश्र रही।
कार्यकम का संचालन विभोर एरेन ने ओर आभार महाविद्यालय सचिव महेश चिमनानी ने माना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!