इंदौरदेश-विदेश

मानव सेवा के आधा दर्जन विश्व कीर्तिमान बनाने वाले कुलभूषण मित्तल का दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ने किया सम्मान

समाजसेवी के नाम दर्ज कीर्तिमानों की श्रृंखला में भी नया कीर्तिमान

इंदौर, । अ. भा. अग्रवाल समाज नई दिल्ली द्वारा लायंस इंटरनेशनल सहित शहर के प्रमुख अग्रवाल संगठनों तथा धार्मिक, सामाजिक संगठनों के माध्यम से मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्प चला रहे ला. डॉ. कुलभूषण मित्तल ‘कुक्की’ का नई दिल्ली के अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के आतिथ्य एवं प्रख्यात गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में सम्मान किया गया।
अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन के प्रमुख, सांसद सुधीर गुप्ता, प्रदीप मित्तल एवं देशभर से आए प्रमुख अग्रवाल संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।श्रीमती सपना मित्तल सहित कुलभूषण मित्तल का यह सम्मान उनके पिछले पांच दशकों के लायंस इंटरनेशनल एवं देश-विदेश तथा शहर के प्रमुख सामाजिक, धार्मिक संगठनों के माध्यम से किए गए निष्काम सेवा कार्यो तथा उस दौरान अर्जित किए गए 6 विश्व कीर्तिमानों के लिए किया गया।
उन्होंने अपने सेवा प्रकल्पों से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दो बार, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दो तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दो बार, इस तरह कुल 6 विश्व कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जो म.प्र. के किसी लायन अथवा अन्य समाजसेवी के नाम दर्ज कीर्तिमानों की श्रृंखला में भी नया कीर्तिमान माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!