खंडवामुख्य खबरे
खण्डवा जिला न्यायाधीश श्री मालवीय ने किया बाल सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण

खण्डवा; जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन में, सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय द्वारा 19 जुलाई को बाल सम्प्रेषण गृह खण्डवा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा का महत्व, नशे के दुष्परिणाम, निःशुल्क विधिक सहायता आदि की जानकारी दी। साथ ही बच्चों से चर्चा कर उनके प्रकरण की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बाल सम्प्रेषण गृह के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को उचित दिशा निर्देश दिये।