कंपनी सेकेट्रियों ने भी जाने डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के उपाय।
फर्जी कॉल व लिंक से बचकर रहे, सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें

इंदौर– वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश कुमार त्रिपाठी व अवेयरनेस टीम के उनि शिवम ठक्कर के साथ कंपनी सेकेट्री के Indore chapter of WIRC of ICSI इंदौर के कार्यक्रम में पहुंचकर, उपस्थित करीब 200 कंपनी सेकेट्रियों को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है समझाया।
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने सभी से कहा कि ये युग आधुनिक तकनीक का युग है और वर्तमान में। तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर अपराधी नए नए तरीकों से नित नए साइबर फ्रॉड कर रहे है। और इनसे सतर्क और जगरूक रहकर ही बचा जा सकता है। हम जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें , फर्जी कॉल व लिंक से बचकर रहे, सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें ।