इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के प्रयागराज महाकुंभ मेले में आयोजित होने वाले शिविर के लिए आवश्यक सामग्री से भरे ट्रक को बुधवार सुबह आश्रम परिवार के सदस्यों एवं वेदपाठी बटुकों ने विदाई दी।
आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आश्रम की ओर से मेला प्रभारी एवं संयोजक पं. दिनेश शर्मा, यदुनंदन माहेश्वरी, राजेंद्र महाजन, कैलाश तिवारी एवं आश्रम स्थित गिरिजानंद सरस्वती वेद वेदांग विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस वाहन को प्रयागराज में काली सड़क स्थित शिविर स्थल के लिए विदा किया। इस वाहन में कुंभ मेले के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली खाद्यान्न सामग्री, बर्तन, गैस भट्टी, बिस्तर, सिंहासन, दान पात्र, अलमारी, एक्टिवा स्कूटर वाहन सहित विभिन्न सामग्री भेजी गई है। यह सामग्री कुंभ मेला क्षेत्र, काली सड़क, महामंडलेश्वर नगर के शिविर पहुंचेगी। इसके बाद 11 जनवरी से पूरे माह चलने वाले कुंभ मेले में समय-समय पर जरूरी सामग्री भेजी जाएगी।