इंदौरधर्म-ज्योतिष

चार राज्यों में छात्रवृत्ति प्रकल्प अब देश के  15 राज्यों में शुरू करेंगे …. पं…योगेंद्र महंत

होटल, पब और माल के चालन हमारी संस्कृति हो रहा है नई पीढ़ी को जागरूकता के लिए संवाद स्थापित किया जाएगा है

अभा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से 260 से ज्यादा पदाधिकारी की सहभागिता
देश भर के वैष्णवजनो का संकल्प, समाज में शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य पर क्रियान्वयन

देवी अहिल्या की नगरी का संकल्प समाज का मार्ग पथ प्रदस्थ में कारगर होगा

गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए चलाएंगे देश व्यापी अभियान
इंदौर। समाज में सभी के सहयोग और प्रयासों से बुराइयों को दूर करने के साथ जन जागरूकता लायेंगे। सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने और हर वर्ग को बराबर का मौका देने के लिए विद्यार्थियों , महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए रोजगार के नए अवसर पर काम करेंगे, पर्यावरण संरक्षण, और जरूरतमंदों की सेवा के साथ छात्रवृत्ति प्रकल्प को और ज्यादा विस्तार देंगे। साथी गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए राष्ट्रीय व्यापी अभियान चलाया जाएगा।

यह संकल्प अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पदाधिकारीयो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश पं.योगेंद्र महंत के मार्गदर्शन में आज रविवार को लिए। कार्यक्रम संयोजक , पूर्व प्रदेश सरकार पं. योगेंद्र महंत,राष्ट्रीय महामंत्री ओपी बैरागी ने बताया कि आज सुबह के आराध्य गुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज के पूजन के साथ अधिवेशन की शुरुआत की गई। आयोजन में  यूके स्वामीउद्योगपति नोएडा, विनोद तिलावत, दशरथ कुमार जी शर्मा जयपुर, जेके लाल छत्तीसगढ़, पीएलबैरागी भोपाल, डीसीवी किरण अजमेर, बाबूलाल जी मेवरा पूर्व विधायक विजयपुर, पूर्व अकाउंट ऑफिसर एस  एस वैष्णव, जगदीश जी स्वामी दिल्ली,  सुनील जी रामावत सूरत, अनिल जी देव मुरारी जूनागढ़ सोमनाथ, मुंबई डॉक्टर आरएस वैष्णोव,  अमरावती डॉक्टर पवन कुमार रामावत,  रामदास जी उदयपुर, जानकी दास जी वैष्णव सांवरिया जी, श्रीमती आशा रामावत भीलवाड़ा, कुलदीप गृहस्थी, महेंद्र वैष्णव बड़वानी, प्रोफेसर एचडी वैष्णव सेंधवा आदि 260 से ज्यादा पदाधिकारी इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागी बने। अतिथियों का स्वागत प्रकाश वैष्णव, कृष्णा बैरागी , धीरज वैष्णो, बंटी बैरागी ,अनंत महंत लोकेंद्र बैरागी, सुरेश पाठक, प्रशांत महंत आदि ने किया।

यह संकल्प मां  अहिल्या की नगरी में लिए, इन मुद्दों पर बनी सहमति

शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला, उत्थान और रोजगार के मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया।
— विद्यार्थियों को पिछले 5 वर्षों से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश में सहयोग स्वरूप 12000 से 40000 प्रति वर्ष जरूरत मंद प्रति छात्र को प्रदान किया जा रहे हैं विगत 5 वर्षों में 550 से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वरूप सहयोग प्रदान किया गया है अब इस योजना को शिक्षक न्यास अनुसांगिक संगठन के माध्यम से 15 से ज्यादा राज्यों में लागू किया जाएगा।

—- देशभर में विगत 10 वर्षों से नि;शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है अब तक 1000 से ज्यादा कन्या विवाह निशुल्क किए गए हैं इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी, शादी समारोह में अनावश्यक खर्चे पर लगाम लगाने के लिए सकारात्मक पहल का भी संकल्प लिया गया।

—– पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान को समाज प्रमुखता से घर-घर लागू करने का निर्णय लिया गया।
–गौ माता की रक्षा और को संरक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए देशव्यापी अभियान में जन-जन को सहभागी बनाने का संकल्प लिया गया।

—परिवार की एकजुट बनाए रखना पाश्चात्य संस्कृति के भ्रम को दूर करने और संस्कृति के संस्कारों को जीवित करने के लिए हर जिले में अलग से पदाधिकारी की इकाई काम करेगी।

—- शारीरिक और मानसिक संतोष के समय की आवश्यकता बनता जा रहा है इस पर विशेष काम किया जाएगा तहसील और जिला स्तर पर मासिक और त्रैमासिक बैठक आयोजित कर समाज व परिवार में आनंद की अनुभूति पर संवाद स्थापित कर विमर्श किया जाएगा।
— होटल, पब और माल के चालन हमारी संस्कृति हो रहा है नई पीढ़ी को जागरूकता के लिए संवाद स्थापित किया जाएगा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!