मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने सहित नगर विकास के 12 प्रस्ताव को हरी झंडी

  • नपा परिषद की बैठक में मंजूरी, नपा परिषद ने पौधारोपण कर लोगों को विक्रय किए तिरंगे।

सेंधवा। नगर पालिका परिषद की बैठक में पुराने बस स्टैंड पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी देकर नगर के विकास हेतु 12 विषय पर चर्चा कर सभी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के पश्चात परिषद ने मुक्तिधाम मार्ग पर पौधा रोपण किया। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर नपा अध्यक्ष व अन्य ने नगर के मुख्य बाजार में तिरंगा वितरित किए। लोगांे ने पैसे देकर ध्वज को क्रय किया।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नपा परिषद की बैठक नपा सभागार में दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित की गई। इस दौरान नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने पूर्व की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुए उसकी समीक्षा की। पुराने बस स्टेंड पर डॉक्टर अंबेडकरजी की प्रतिमा स्थापित करने व रोटरी निर्माण करने को मंजूरी दी गई। साथ ही पुराने एबी रोड पर अंबेडकर कॉलोनी के पास पुलिया निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृति दी गई। इस दौरान नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, परिषद के सभी पार्षदगण, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, अखिलेश पवार, लल्ला शर्मा, प्रकाश निकुम, लक्ष्मी शर्मा, विशाल जोशी, अमित जाधव, संतोष वर्मा, निलेश पालीवाल सहित अन्य मौजूद थे

इन कामों के प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी-
पुराने एबी रोड पर ग्रामीण थाने के सामने पुलिया निर्माण व चौड़ीकरण को मंजूरी। निवाली रोड पर मौसम चौराहे की पुलिया निर्माण व चौड़ीकरण को मंजूरी। किशोर टेंट व जलाराम मंदिर के सामने पुलिया निर्माण व चौड़ीकरण, अजजा/अजा वार्डाें में सीसी रोड व नाली निर्माण के संबंध में । विभिन्न वार्डाे में सड़के व नाली निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी। मटन मार्केट निर्माण के संबंध में नगर के सौंदर्यकरण हेतु वॉटर पार्क के निर्माण के संबंध में विचार विमर्श कर सभी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

किया पोधा रोपण
परिषद की बैठक के पश्चात नपा अध्यक्ष यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी व परिषद के सभी पार्षदों ने नपा के अधिकारियों के साथ मुक्तिधाम पहुंच मार्ग पर करीब 250 पौधे रोपे। जिसमे नपा अध्यक्ष यादव ने मुक्तिधाम गेट पर बिल्व पत्र का पौधा रोपण किया गया।
साथ ही नपा अध्यक्ष यादव के साथ नगर पालिका परिषद के सभी पार्षदों ने हर घर तिरंगा राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराने के लिए नगर के मुख्य मार्ग भ्रमण कर राष्ट्रीय ध्वज को अपने निवास, व्यवसाय स्थान पर लगाने हेतु सशुल्क ध्वज का वितरण किया। लोगो ने स्वेच्छा से ध्वज खरीद कर अपने व्यवसाय, घर पर लगाने का संकल्प किया। नपा उपयंत्री सचिन अलूने ने बताया की पुराने एबी रोड डिवाइडर के बिजली पोल पर तिरंगा की विद्युत रोशनी लगाई जावेगी।

नपा अध्यक्ष ने लोगो से की अपील –
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने जनता से अपील की वे राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सभी लोग राष्ट्रीय पर्व पर हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज जरूर लगाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!