बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित

मतगणना का दिवस भी रहेगा शुष्क दिवस
बड़वानी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये 13 मई को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व एवं मतगणना दिवस 04 जून को शुष्क दिवस घोषित किया है। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 11 मई की सायं 6 बजे से 13 मई को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना दिवस 04 जून शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। उपरोक्त अवधि में जिले की सम्पूर्ण सीमा सहित जिले की सीमा क्षेत्र में मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय, परिवहन, चौर्यनयन तथा वितरण पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।