18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15 जुलाई से फ्री में लगेगी बूस्टर डोज, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली।
अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगेगी। केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में यह बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी भारतीयों को मुफ्त में बूस्टर डोज दिए जाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने ये फैसला लिया। इससे करोड़ों भारतीय, जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगाई थी, उनको काफी फायदा मिल सकेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है। बता दें कि देश में इस समय प्रतिदिन 15 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए जा रहे हैं। सभी लोगों को टीका लगे और समय रहते लगे, इसे लेकर केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए मुफ्त कर दिया है। देश में इस समय 199 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
हर सरकारी अस्पताल में वैक्सीनेशन
नए फैसले के मुताबिक 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक ये मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। देश के हर सरकारी अस्पतालों में ये बूस्टर डोज लगाई जाएगी।