इंदौर, । प्रयागराज महाकुंभ मेले में संत दर्शन, सत्संग, अतिथि सेवा, अन्नक्षेत्र सेवा, अमृत स्नान और विभिन्न शास्त्रोक्त अनुष्ठान संपादित करने हेतु इंदौर के विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम का शिविर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 फऱवरी तक आयोजित होगा। प्रमुख मेला क्षेत्र के काली सडक मार्ग पर लगने वाले इस शिविर में नगर, प्रदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु भक्तों का समागम होगा , जो पूरे एक माह तक चलेगा। शिविर के लिए आश्रम परिवार के न्यासी बंधुओं ने गत दिनों शिविर स्थल का भूमि पूजन भी संपन्न कर दिया है।
श्री श्रीविद्याधाम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा, यदुनंदन माहेश्वरी ने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर शिव स्वरूप स्वामी गिरिजानंद सरस्वती की परम्परानुसार पंचायती श्री श्रीविद्याधाम के शिविर में प्रतिदिन विद्वान विरक्त नागा साधु-संतों, महंत-महामंडलेश्वरों के दर्शन-पूजन-सत्संग, याज्ञिक अनुष्ठान, श्रीराम कथा, श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ आदि के साथ विशेष रूप से कुंभ मेले में आने वाले संतों, भक्तों और मेहमानों की सेवा हेतु अन्नक्षेत्र का संचालन भी किया जाएगा l आश्रम परिवार के राम ऐरन, राजेन्द्र महाजन, आचार्य पं. राजेश शर्मा के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी, मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 3 फरवरी को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के साथ अमृत स्नान (शाही स्नान) में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के साथ भक्तों को भी कुंभ मेले में शाही स्नान का अवसर सुलभ हो सकेगा।
मेले में श्री श्रीविद्याधाम परिवार द्वारा 27 जनवरी प्रदोष पर्व पर संतों का समष्टि भंडारा आयोजित होगा, जिसमें सिद्ध योगी, महामंडलेश्वरों पीठाधीश्वरों के साथ हजारों साधु-संत एक साथ, एक पंगत में बैठकर महाप्रसाद ग्रहण करेंगेl राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गिय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति संतों की सेवा हेतु समष्टि भंडारे मे उपस्थित रहेंगे l इसके अलावा 14 एवं 30 जनवरी को व्यष्टि भंडारे भी आयोजित किए जाएंगे। गत दिवस आश्रम को आवंटित भूमि पर न्यासी मंडल के सदस्यों ने पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन भी संपन्न कर दिया है। अब वह शिविर के लिए व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
कुंभ मेले में होगी आचार्य पं. राहुल कृष्ण शास्त्री द्वारा रामकथा – कुंभ मेले में 28 जनवरी से 5 फरवरी तक श्री श्रीविद्याधाम इंदौर के आचार्य पं. राहुल कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से श्रीराम कथा का आयोजन भी होगा। इसके साथ ही “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” और “ह्रीं नमः शिवायै च नमः शिवाय” महामंत्र जप-यज्ञ तथा ललिता सहस्त्र नामावली द्वारा सहस्त्रार्चन, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, शिव महिम्न स्त्रोत एवं शिव आराधना जैसे नियमित अनुष्ठान भी जारी रहेंगे। महाकुम्भ में सेवा के अभिलाषी श्रद्धालु अन्नक्षेत्र, संत सेवा, वस्त्र सेवा, राजभोग तथा यज्ञादि अनुष्ठान की सेवा में सहभागिता कर पुण्य लाभ उठा सकते हैं। प्रयागराज में श्री श्रीविद्याधाम का शिविर महामंडलेश्वर नगर, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सामने, काली सड़क पर लगेगा। आश्रम के न्यासी यदुनंदन माहेश्वरी एवं पं. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में भूमि पूजन समारोह में भी एक हजार से अधिक संत-विद्वान शामिल हुए।