पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता के लिए लगाई, राजवाड़ा पर नुक्कड़ सभा
सभी से साइबर जागरूकता बढ़ाने का किया आव्हान
◆ एडिशनल डीसीपी क्राइम ने नागरिकों को साइबर अपराधों के तरीके व इनसे बचने की सावधानियां बताकर, पम्पलेट्स, स्टिकर्स आदि वितरित
इंदौर– वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने साइबर वालिएंटीयर्स व टीम के साथ राजवाड़ा पर पहुँचकर वहां उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा की और उन्हें साइबर अवेयरनेस हेतु बनाये पोस्टर्स व स्टीकर विभिन्न स्थानों पर चस्पा कर करीब 500 लोगों को पम्पलेट्स वितरित कर, स्वयं जागरूक बन, साइबर जागरूकता को बढ़ाने में योगदान देने का आव्हान किया।
नागरिकों से कहा कि, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर पर दर्शित साइबर अपराधों से बचाव के लिए बताई गई सतर्कता व सावधानियों को ध्यान में रखें व साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर संपर्क करें।