संत सुंदर दास जी की 430 वी जयंती मनाने जा रहा है खंडेलवाल समाज
6 अप्रैल को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा एवं संत सुंदर दास जी की महिमा को वर्णित करती पत्रिका "सुंदर महिमा" का विमोचन किया जाएगा

सन सुंदर दास जी की 430 वी जयंती मनाने जा रहा है खंडेलवाल समाज
6 अप्रैल को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा एवं संत सुंदर दास जी की महिमा को वर्णित करती पत्रिका “सुंदर महिमा” का विमोचन किया जाएगा
इंदौर। संत सुंदर दास पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुलवाल,विवेक खंडेलवाल,निर्भय खंडेलवाल ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि संत सुंदर दास जी की 430 वी जयंती के अवसर 6 अप्रैल रामनवमी पर संपूर्ण इंदौर खंडेलवाल समाज भव्य शोभायात्रा अग्रवाल नगर से संत सुंदर दास प्रतिमा स्थल नौलखा चौराहे तक निकाली जायेगी इस अवसर पर संपूर्ण खंडेलवाल समाज की माता बहने एवं समाज बंधु संत सुंदर दास जी के भजन कीर्तन करते हुए यात्रा निकालेंगे और यात्रा पश्चात संत सुंदर दास जी की भव्य आरती प्रतिमा स्थल पर की जाएगी पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा इसी अवसर पर खंडेलवाल समाज के महान संत सुंदर दास जी की पत्रिका का विमोचन किया जायेगा पत्रिका का नाम “सुंदर महिमा” है पत्रिका में संत सुंदर दास जी के काव्य रचनाओं का वर्णन किया गया है साथ ही पत्रिका में खंडेलवाल समाज की उत्पत्ति खंडेलवाल समाज की कुल देवियों और समाज के वरिष्ठ समाज जनों का जीवन चरित्र का उल्लेख किया गया है इस जयंती के अवसर पर खंडेलवाल समाज प्रतिमा स्थल पर प्याऊ भी लगाने जा रहा है प्रेस वार्ता में समाज के सभी बंधुओं से माता बहनों से आग्रह किया गया है कि वह संत सुंदर दास जी की जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो संपूर्ण खंडेलवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग आयोजन पूरे शहर में किए जाएंगे घरों पर दीपक और भगवा पटका घर पर लगाई जाएगी खंडेलवाल मित्र मंडल द्वारा इस यात्रा का संचालन किया जाएगा प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से विवेक खंडेलवाल निर्भय खंडेलवाल राजन गोलवाल कैलाश मावे वाला उपस्थित