उज्जैनधर्म-ज्योतिष
डॉ. शिल्पा बागरेचा को ज्योतिष गौरव सम्मान

उज्जैन । शिल्पा बागरेचा को ज्योतिष गौरव सम्मान
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष तंत्र एवं वास्तु महाधिवेशन में डॉ. शिल्पा बागरेचा को ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ज्योतिष जगत में उनके सटीक पूर्वानुमानों और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
आयोजनकर्ता:महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, आचार्य वराहमिहिर न्यास डॉगला सम्राट ,विक्रमादित्य विद्वत परिषद, अश्विनी शोध संस्थान, महिद पुर, पूर्ण श्री फाउंडेशन उज्जैन, साउथ एशियन एस्ट्रो फेडरेशन ,भोपाल,शंखोंद्गार शोध संस्थान, स्थान: स्वर्ण जयंती सभागार, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
यह आयोजन उपरोक्त सभी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।