इंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र रायका स्टेट प्रेस क्लब, मप्र में स्वागत -अभिनंदन
इंदौर।भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ श्री उपेंद्र राय का मंगलवार को स्टेट प्रेस क्लब,मध्य प्रदेश में स्वागत किया गया। श्री राय ने स्व. प्रभाष जोशी, स्व. राजेंद्र माथुर सहित इंदौर पत्रकारिता जगत के सभी सशक्त हस्ताक्षरों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। प्रारंभ में राय का स्वागत स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल,राजेंद्र कोपरगांवकर,रचना जौहरी, सोनाली यादव, मीना राणा शाह, आकाश चौकसे, रवि चावला ने किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। अध्यक्ष
खरीवाल ने राय को अप्रैल माह में आयोजित 17 वें भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आमंत्रण भी दिया।