महिला आरक्षण बिल पारित होने पर भाजपा कार्यालय पर मनाया गया उत्सव
ढोलक की ताप पर नृत्य के साथ की गई जोरदार आतिशबाजी
महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देकर किया आभार व्यक्त
इंदौर। दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पास होने पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे के मार्गदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा ने मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए और ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया साथ ही एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया और जमकर आतिशबाजी भी की गई।
इस अवसर पर श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है कई वर्षों से हम देख रहे थे कि सभी राजनीतिक दल केवल इस बिल को लेकर चर्चा करते थे लेकिन माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इसे पारित करके दिखाया है यह निर्णय भाजपा जैसे राजनीतिक दल की कथनी और करनी को दर्शाता है इस निर्णय के फल स्वरुप आने वाले समय में मातृशक्ति विधानसभा एवं लोकसभा में पूरा प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ , नगर महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती सविता अखंड, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा, श्रीमती अंजु माखीजा, श्रीमती ज्योति पंडित ,श्रीमती अनीता व्यास सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।