इंदौर

द पार्क इंदौर में क्रिसमस का शानदार स्वागत: मेहमानों के लिए है खास तैयारियां

इंदौर, . ठंडी शाम और क्रिसमस के जश्न को भव्य और यादगार बनाने के लिए द पार्क इंदौर ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। क्रिसमस का स्वागत करने के लिए द पार्क इंदौर विशेष आयोजन करने जा रहा है। द पार्क में 24 और 25 दिसंबर को विशेष डिनर, ब्रंच और बुफे आयोजित किए जाएंगें। इसी कड़ी में मेहमानों के मनोरंजन के लिए जाने माने कलाकार फ़ेलिक म्यूजिक द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

द पार्क इंदौर के एफ एंड बी डायरेक्टर सुदीप कांजीलाल ने बताया , “क्रिसमस का त्यौहार हमेशा ही हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सांता क्लॉस लोगों को उपहार देने आते हैं। अपने मेहमानों के लिए द पार्क इंदौर विशेष उपहार लेकर आए हैं। फ़ेलिक द्वारा स्पेशल म्यूजिकल प्रस्तुति के साथ ही ब्रंच, लंच ओर डिनर का इंतजाम किया गया है। इस विशेष आयोजन में खास तौर से तैयार किए गए व्यंजन, प्रीमियम बेवरेज और मनोरंजक कार्यक्रम आपके अनुभव को और भी खास बनाएंगे। क्रिसमस की खास सजावट के साथ मेहमानों को एक शानदार अनुभव मिलेगा।”

मेहमानों के लिए क्रिसमस को विशेष बनाने के लिए 24 दिसम्बर की शाम खास क्रिसमस ईव पार्टीज रखी गई है। जहां द पार्क इंदौर के रेस्टोरेंट एक्वा में म्यूजिक जगत के बेहतरीन कलाकार फ़ेलिक अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं पारंपरिक और सुकून ढूढ़ने वाले मेहमानों के लिए द पार्क इंदौर के रेस्टोरेंट एपिसेंटर में खास ग्रैंड डिनर बुफे का आयोजन होगा।

25 दिसंबर को द पार्क इंदौर के रेस्टोरेंट एक्वा में शानदार ब्रंच का आयोजन किया जाएगा। दिन के आखिर में, द पार्क इंदौर के रेस्टोरेंट एपिसेंटर में ग्रैंड डिनर बुफे के साथ यह त्योहार अपने चरम पर पहुंचेगा, जहां क्रिसमस के विशेष व्यंजनों के साथ एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!