मुख्य खबरेसेंधवा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, सीएमओ चौधरी ने कचरा वाहनों का निरीक्षण कर, कचरे का पृथक्करण सही तरीके से किए जाने के निर्देश दिए
सेंधवा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी ने शनिवार को सभी कचरा वाहनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गीले और सूखे कचरे का सही तरीके से पृथक्करण सुनिश्चित करने के लिए कचरा वाहनों की जांच की। इसके साथ ही अधिकारी ने विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का भी मूल्यांकन किया। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सफाई कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी न हो। उन्होंने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए और स्वच्छता स्तर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।