सारेगामापा 2023 के आगामी सीज़न में शामिल होने का बुलावा

ज़ी टीवी ने देश भर के सिंगिंग टैलेंट को भेजा
अपनी ऑडिशन क्लिप्स इन नंबरों 8950690758/8850626157 पर व्हॉट्सएप करें या 9930000323 पर मिस्ड कॉल करें
मुंबई। पिछले 30 सालों में ज़ी टीवी ने अपने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा,डांस इंडिया डांस, और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे कुछ बेमिसालनॉन- फिक्शन शोज़ दिखाए हैं। ये सभी शोज़ न सिर्फ बेहद पॉपुलर
टैलेंट-बेस्ड रियलिटी टेलीविजन फ्रेंचाइज़ी बनकर उभरे, बल्कि दर्शकों के दिलों पर राज करते रहे और आज भी इनकी जबर्दस्त फैंस फॉलोइंग है। पिछले साल सारेगामापा लिटिल चैंप्स की शानदार सफलता के बाद ज़ी टीवी का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और अब तक का सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक बार फिर देश के उभरते गायकों को अपनी मधुर आवाज़ पेश करके संगीत की दुनिया में एक बेहतरीन करियर बनाने का मौका दे रहा है।
यदि आप 15 साल या इससे ज्यादा की उम्र के हैं और आपको लगता है कि आप सारेगामापा 2023 में हिस्सा लेकर अगले बड़े सिंगिंग सेंसेशन बन सकते हैं,
तो आपको सिर्फ इन नंबरों 8950690758/8850626157 पर अपनी ऑडिशन
क्लिप्स व्हॉट्सएप करना है या फिर आप 9930000323 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
अपने पिछले सभी सीज़न्स के दौरान सारेगामापा ने भारतीय संगीत जगत के कुछ अनमोल रत्नों की खोज की, जिनमें श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, कमाल
खान, अमानत अली, राजा हसन, संजीवनी और बेला शेंडे जैसे कई टैलेंटेड सिंगर्स शामिल हैं। और इस साल एक बार फिर सारेगामापा 2023 म्यूज़िक इंडस्ट्री
की सबसे शानदार हस्तियों द्वारा चुने गए देश के बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट को एक बड़ा मंच देने जा रहा है। इस सीज़न के लिए यह चैनल सबसे बेमिसाल आवाजों की खोज में देश के चप्पे-चप्पे को छानने का प्रयास करेगा। तो आप भी रजिस्टर करके यह सुनिश्चित करें कि आपकी आवाज़ सुनी जाए!
ऐसे में आने वाले सीज़न में दर्शकों को भी कुछ बेमिसाल टैलेंट देखने को मिलेंगे, जिनकी अद्भुत आवाज़ सबके दिलों में बस जाएंगी।
लेकिन इसमें सिर्फ 15 साल या इससे ज्यादा की उम्र वाले कंटेस्टेंट्स ही हिस्सा ले पाएंगे।सारेगामापा के नए सीज़न के बारे में ज्यादा जानने के लिए बने रहिए, ज़ी
टीवी पर।