विविध

जिस प्रकार एक अच्छे जीवन की नियम संयम ही है पहचान, उसी प्रकार जागरूकता व सावधानी ही है साइबर अपराधों से बचने का एकमात्र समाधान”

अविनाशी आश्रम अखंडधाम इंदौर द्वारा आयोजित वेदांत संत सम्मेलन में संतजन ने इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में लिया ये ज्ञान

इंदौर– वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने श्री अविनाशी आश्रम अखंडधाम इंदौर में वेदांत संत सम्मेलन में पहुँचकर वरिष्ठ संतजनों व महिलाओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, 351 वीं कार्यशाला में वहां उपस्थित करीब 200 वरिष्ठ संतजनों व महिलाओं को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, पुलिस के पास आने वाली शिकायतों के आधार पर प्रैक्टिकली बताया।

सभी से कहा कि वर्तमान में लगभग अधिकतर कार्य और विशेषकर बैंकिंग कार्य ऑनलाइन हो गया है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स विभिन्न फाइनेंशियल और डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड कर रहे है। सतर्कता और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। संतजन है, एक अच्छे जीवन में नियम संयम कितना महत्वपूर्ण है ये सभी को बताते है, उसी प्रकार साइबर अपराधों से बचने का एकमात्र समाधान जागरूकता व सावधानी ही है । हम जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ ऑनलाइन फाइनेंशियल काम करें , फर्जी कॉल व लिंक से बचकर रहे, सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें ।

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 75876 29846 पर संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!