सेंधवा; अमित शाह के बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
सेंधवा। शहर में महिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। गुरुवार दोपहर में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां देश के गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा लेने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार मनीष पांडे को ज्ञापन दिया।
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार ने बताया कि भारत की सर्वाेच्च संस्था संसद सदन में देश के गृहमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे अमित शाह ने अपने उद्बोधन में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। जिससे देश के करोड़ों आदिवासियों, दलितों और संविधान को मानने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई है।
गृहमंत्री का यह कृत्य घोर निंदनीय है। गृहमंत्री के द्वारा बाबा साहेब के बारे में ऐसे विचार रखना कहीं से भी उचित नहीं है। जो व्यक्ति बाबा साहेब के बारे में ऐसे विचार रखता है। उसे जल्द से जल्द अपने पद से हटाया जाना आवश्यक है।
साथ ही उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाना चाहिए।ज्ञापन देने के दौरान शिवकुमारी यादव, उषा सैनी, प्रिंस शर्मा, निजाम खान, कांतिलाल रावत, मुन्ना आर्य, राजा शेख, मोहन, कय्यूम शेख, समीर पटेल, सैय्यद मेहरबान अली, राजाराम कनासे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।