इंदौर

तेजज्ञान फाउंडेशन के 25 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रजत जयंती ध्यान महोत्सव मे हुआ मेडिटेशन का आयोजन

इंदौर प्रेस क्लब में तेजज्ञान फाउंडेशन के सफलतापूर्वक 25 साल की यात्रा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कई लाभार्थियों ने ध्यान महोत्सव मे मेडिटेशन का लाभ लिया. तेजज्ञान फाउंडेशन एक चैरिटेबल संस्था है, जिसे ISO 9001:2005 से प्रमाणित किया गया है जो विश्व में पहली ऐसी अध्यात्मिक संस्था है. संस्था का लक्ष्य उच्चतम विकसित समाज का निर्माण करना है जो तेजज्ञान फाउंडेशन के संस्थापक तेजगुरु सरश्री जी की शिक्षाओं पर आधारित है.
इस रजत जयंती ध्यान महोत्सव में प्रमुख अतिथियो के रूप में सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, धीरज प्रसाद सोनी, प्रसिद्ध चित्रकार शुभा वैद्य एवं प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एवं रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ निदेशक डॉ.मनोज कुमार देशपांडे उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वहीं तेजज्ञान फाउंडेशन की तरफ से पुणे से पधारे महेश जाधव ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई. कार्यक्रम के मुख्य भाग में तेजगुरु सरश्री जी का ध्यान पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एक वीडियो के माध्यम से प्रसारित गया, जिसमें लगभग 100 लाभार्थियों ने ध्यान की एक नई समझ को प्राप्त किया तो वही प्रमुख अतिथि धीरज प्रसाद सोनी ने अपने वक्तव्य मे युवाओं मे वैचारिक क्रांति से देश उत्थान पर कार्य करना बताया तो वही दूसरे अतिथि डॉ मनोज कुमार देशपांडे ने मनुष्य का ध्येय मोक्ष हो जिसे ध्यान के माध्यम से उस दिशा मे पहुंचा जा सकता है एक अन्य अतिथि चित्रकार शुभा वैद्य ने अपनी कला को ध्यान से जोड़कर अपने कार्य को पूजा बनाकर करने को कहा.
कार्यक्रम के मध्य मे तेजज्ञान फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे महेश जाधव ने रोजमर्रा मे दिनभर के कार्य मे एक छोटा अंतराल लेने को कहां जिसमे मनन कर पाए कि वह जो कार्य कर रहा है क्यों कर रहा हैं साथ हीं लोगों को अपने दिन भर में कम से कम 7 मिनट ध्यान करने पर जोर दिया.
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे नरेंद्र वर्मा ने तेजज्ञान फाउंडेशन की इंदौर इकाई के सभी तेजसेवकों, अतिथियो एवं कार्यक्रम में पधारे महानुभावों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद प्रेषित किया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!