इंदौर
1 करोड़़ 85 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न
ड्रेनेज व पानी की लाईन डलने से रहवासियों को मिलेगी निजात
विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में संपन्न भूमिपूजन, सैकड़ों रहवासी सहित जननेता रहे मौजूद
इन्दौर । विधानसभा राऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 72 एवं 81 में विधायक मधु वर्मा के प्रयासों से रहवासियों को सौगात दी गई। रविवार को 1 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में संपन्न हुआ। वार्ड क्रमांक 72 एवं 81 के रहवासियों को अब ड्रेनेज व पानी की लाईन डलने से उनकी समस्या अब हल हो जाएगी। रविवार को भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा, पार्षद योगेश गेंदर सहित सैकड़ों रहवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।