इंदौर

विदुर नगर में सडक़ निर्माण का भूमिपूजन

इन्दौर । विधानसभा राऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 79 में रहवासियों को मधु वर्मा के अथक प्रयासों से सडक़ निर्माण की सौगात मिलने वाली है। विदुर नगर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2 करोड़ 16 लाख से बनने वाली सडक़ का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि सहित रहवासी मौजूद रहे। भूमिपूजन के दौरान विधायक मधु वर्मा ने कहा कि विदुर नगर क्षेत्र में सुपेकर मार्केट से चौधरी मार्केट तक सडक़ निर्माण कराया जाएगा। सडक़ निर्माण होने से यहां के रहवासियों का मार्ग अब सुगम हो जाएगा। वर्मा ने रहवासियों को कहा कि विदुर नगर क्षेत्र में आगे भी विकास कार्य किए जाएंगे । भूमिपूजन के दौरान एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा, मनोहर व्यास, पार्षद संजय वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!