एनुअल फंक्शन के मनोरंजक कार्यक्रमों की मस्ती के साथ ही बच्चों व पेरेंट्स ने लिया साइबर अपराधों का भी ज्ञान।
दयानंद हायर सेकंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी लगी इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला।
इंदौर– वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने दयानंद हायर सेकंडरी स्कूल इंदौर के एनुअल फंक्शन में स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
दयानंद हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा आयोजित एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को संबोधित करते हुए बच्चों को कहा कि, अब कड़ी मेहनत करने का समय है, इससे पीछे न हटे, अन्ततः मेहनत का परिणाम सफलता ही होता है। साथ ही पेरेंट्स से भी कहा कि आजकल के बच्चे स्मार्ट और तकनीकी रुप से दक्ष है बस वो गलत दिशा में न जाएं, यही आप को ध्यान रख उनका सही मार्गदर्शन करें।
सभी को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी दी और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी हमें अपना शिकार बनाते हैं आदि के बारे में बताते हुए, साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में बढ़े ही रोचक तरीकों से बताया।
दंडोतिया ने कहा कि आज का युग तकनीकी का है, आजकल तो हम अपना लगभग सारा काम ही ऑनलाइन कर रहे हैं पढ़ाई , घर के काम, शॉपिंग आदि ऑनलाइन तरीकों से ही कर रहे है। और इस दौरान छोटी छोटी सावधानी नही रखने से साइबर अपराध होने का खतरा बना रहता है।
अंतः हम पूर्ण सतर्कता और सावधानी के साथ डिजिटल काम, बैंकिंग कार्य, ऑनलाइन गेम तथा सोशल मीडिया का उपयोग करें और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
संस्थान के स्टूडेंटस उनके पेरेंट्स सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा और इंदौर पुलिस के इस साइबर सुरक्षा अभियान की तारीफ की।