स्कॉन मंदिर पर पहली बार राधा-गोविंद एवं राम दरबारने एक साथ किया नौका विहार – भक्तों ने किया पूजन
स्कॉन मंदिर पर पहली बार राधा-गोविंद एवं राम दरबारने एक साथ किया नौका विहार – भक्तों ने किया पूजन

अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन)
स्कॉन मंदिर पर पहली बार राधा-गोविंद एवं राम दरबारने एक साथ किया नौका विहार – भक्तों ने किया पूजन
हरे रामा-हरे कृष्णा के सूत्र वाक्य को इंदौर में चरितार्थ कर दिखाया इस्कॉन मंदिर ने, विदेशी संतों ने भी गाए भजन-संकीर्तन
इंदौर। निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पर पहली बार भगवान राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमानजी के साथ राधा-गोविंद ने भी सुसज्जित नौकाओं पर विराजित होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए। इस्कॉन मंदिर के इतिहास में यह पहला अवसर था जब हरे रामा हरे कृष्णा के सूत्र वाक्य को इस्कॉन परिवार ने इंदौर में रामनवमीं पर चरितार्थ कर दिखाया। राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, निगमायुक्त शिवम वर्मा एवं पार्षद सुरेश कुरवाड़े सहित अनेक अतिथियों ने इस उत्सव के साक्षी बनकर नौकाओं में विराजित भगवान का पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रतिनिधि के रूप में उज्जैन भाजपा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी अभिषेक आरती एवं पूजन में भाग लिया।
इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभु एवं मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि उत्सव में यूरोप से आए इस्कान के संत प्रभु नंददुलाल, श्यामा माई माताजी, मालिनी माताजी एवं कतर से आए लक्ष्मणदास प्रभु ने भी अपने संकीर्तन और भजनों से इस उत्सव के आनंद को कई गुना बढ़ा दिया। राम नवमीं के उपलक्ष्य में इस उत्सव के लिए नूतन मंदिर परिसर में एक विशाल कुंड का निर्माण कर करीब 50 टैंकर नर्मदा के जल एवं देश की सात पवित्र नदियों और वृंदावन से लाए गए यमुना के पवित्र जल तथा फूलों और गुब्बारों से दोनों नौकाओं को श्रृंगारित किया गया। इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष महामनदास ने प्रारंभ में प्रभु श्रीराम दरबार के विग्रह का अभिषेक किया और राम दरबार तथा राधा गोविंद को नौकाओं में विराजित करवाया गया। इसके पूर्व मंदिर परिसर में राम दरबार एवं राधा गोविंद के विग्रह की यात्रा भी निकाली गई। नए मंदिर में स्टेज बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जहां विदेशों से आए संतों ने राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य भी किए। उत्सव में मंदिर से जुड़े किशोर गोयल, अशोक गोयल, मंदिर के पीआरओ गिरधर गोपाल प्रभु, श्रीनिकेतन प्रभु ने बताया कि इस्कॉन मंदिर में राम नवमीं के उपलक्ष्य में पहली बार यह नवाचार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उत्साह के साथ शामिल हुए। उत्सव में अच्युतगोपाल प्रभु, अद्विधरण प्रभु, रणवीर प्रभु, मृदुल प्रभु, महाकाल प्रभु आदि का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। इस बार इंदौर के अलावा उज्जैन, देवास, रतलाम, पीथमपुर, राऊ, महू सहित आसपास के अनेक स्थानों के श्रद्धालु भी शामिल हुए। संचालन अद्विधरण प्रभु ने किया और आभार माना कतर से आए लक्ष्मण प्रभु ने।