क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में MD drugs के साथ आरोपी गिरफ़्तार।
कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम MD Drugs(अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रू) जब्त
इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही सतत् जारी। क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते किला मैदान न्यू जीडीसी कॉलेज के पास संदेही व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया , पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और नाम,पता पूछने पर अपना नाम *(1). मोहम्मद तौकीर पिता अब्दुल कादिर उम्र 28 निवासी चन्दन नगर, इंदौर* का होना बताया। संदिग्ध की तलाशी लेते उसके पास अवैध मादक पदार्थ MD drugs होना पाया गया जिसका विधिवत वजन लगभग 12 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।
आरोपी के कब्जे से लगभग 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।