लोक विख्यात संत आचार्य सुधांशू महाराज के शिष्यों द्वारा गुरु मंत्र का जाप संपन्न
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—-
इंदौर। लोक विख्यात संत आचार्य सुधांशु महाराज के शिष्यों द्वारा 2 मई को जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
रिंग रोड स्थित सुरुचि गार्डन में विश्व जागृति मिशन मंडल, इंदौर द्वारा जन्मोत्सव के तहत आज 21गुरु मंत्र एवम 21इष्ट देव के लिए जाप किया गया। सामूहिक प्रार्थना, महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।
मंडल के महामंत्री कृष्ण मुरारी शर्मा, दिलीप बडोले, अनिल शर्मा, विजय पांडे ने बताया कि
लोक विख्यात संत आचार्य सुधांश महाराज जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। इसकी तहत 23अप्रैल को सुंदर कांड का पाठ , रोकरिडिया हनुमान मंदिर में सुबह 10बजे से होगा, 30 अप्रैल को रणजीत हनुमान मंदिर से अन्नपूर्णा मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जावेगी।
2 मई को श्री अन्नपूर्णा मंदिर में भगवान शिव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन प्रात 9 बजे से होगा।