इंदौर, । इंडस्ट्री के विकास को नई दिशा देने और आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश और फ्यूचर इवेंट्स द्वारा इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 13 से 16 दिसंबर 2024 तक इंदौर के लाभगंगा एक्झीबिशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस एक्सपो की शरूआत आज 13 दिसंबर से होई। इस एक्सपो का उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देना, एमएसएमई सेक्टर को सशक्त बनाना, और उद्यमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे नवीनतम तकनीकी, उत्पाद और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
एक्सपो के मुख्य उद्देश्य और लाभ बताते हुए एक्सपो के आयोजक योगेश मेहता ने कहा, “इस मेगा प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ आज से हो रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों और प्रदेशों के हजारों उद्यमी, उद्योगपति, और व्यावसायिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जैसा कि पिछले वर्षों की रिपोर्ट में देखा गया है इस आयोजन के माध्यम से 100 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने की संभावना है। यह एक्सपो लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, और ट्रेडर्स के लिए उन्नत तकनीक और नवीनतम उत्पादों को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर है। प्रदर्शनी में इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो कंपोनेंट्स, कृषि यंत्र, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के क्षेत्र की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह एक्सपो नेटवर्किंग का के बेहतरीन अवसर है यहाँ उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और शीर्ष कंपनियों के प्रतिनिधि इस आयोजन में भाग लेंगे। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले उद्योगपति और उद्यमी एक-दूसरे के साथ सीधे संवाद कर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकेंगे।
एक्सपो के अध्यक्ष तरुण व्यास ने एक्स्पो को एकबार फिर मध्यभारत और इंदौर में लाने के विषय में बताया, “इंदौर को औद्योगिक और व्यावसायिक दृष्टि से व्यापार और निवेश के लिए भारत के शीर्ष शहरों में से एक माना जाता है। यहां का व्यावसायिक वातावरण न केवल मौजूदा उद्योगों के लिए लाभदायक है, बल्कि नए उद्यमियों के लिए भी असीम संभावनाएं प्रदान करता है। इस एक्सपो में देश और प्रदेश की प्रमुख कंपनियां जैसे डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, गोदरेज, हेवल्स, नीलकमल, टाटा हनीवेल, हीटाची, सीमेंस, पॉलिकैब, एटलस कॉपको, ओमरान ऑटोमेशन आदि हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों द्वारा अपने लेटेस्ट [प्रोडक्ट उत्पाद और सर्विसेस का प्रदर्शन किया जाएगा। बड़े इंडस्ट्रियल टूल्स जिनकी लागत 5 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये तक है, वे भी यहाँ दिखाए जाएंगे।
एक्सपो के सचिव अमेय गोखले ने बताया, “इस एक्सपो में 300 से ज्यादा स्टॉल्स और प्रमुख कंपनियों की भागीदारी होगी। वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए नए वेंडर्स के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का अवसर प्राप्त होगा। एक्सपोर्ट रेडीनेस सेमिनार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश के लिए उद्यमियों को तैयार करने के लिए सेशन किए जाएंगे एवं प्रदर्शनी की स्मृति स्वरूप एक विशेष स्मारिका जारी की जाएगी। 2023 में आयोजित एक्सपो ने प्रदेश में औद्योगिक विकास और निवेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था इसके माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला और रोजगार के कई नए अवसर सृजित हुए। वहीँ एक्सपो में भाग लेने वाले उद्यमियों और कंपनियों ने व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की।”
आयोजन के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, कार्यकारिणी सदस्य रुचिल डोसी और एक्सपो संयोजक फ्यूचर इवेंट्स हैं।