Digital arrest ऑनलाइन ठगी प्रकरण में गुजरात के 02 आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।
महिला फरियादिया के साथ 01 करोड़ 60 लाख रू की हुई थी ऑनलाइन ठगी।
✓
✓क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा ऑनलाइन ठग गैंग के विरूद्ध कार्यवाही हेतु स्पेशल टीम का गठन कर, लगातार की जा रही है कार्यवाही
ठग गैंग, कॉल पर स्वयं को पुलिस / CBI / RBIअधिकारी होना बताकर, कानूनी कार्यवाही का डर दिखाते हुए ऑनलाइन पैसे प्राप्त कर, देते थे वारदात को अंजाम।
✓ इंदौर पुलिस द्वारा आरोपी का रिमांड प्राप्त कर की जा रही है विस्तृत पूछताछ ।
✓बैंक अधिकारी/कर्मचारियों की संलिप्तता की भी हो रही जांच, अपराध में संलिप्तता के आधार बनाया जाएगा आरोपी।
इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये ऑनलाइन ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की स्पेशल टीम को लगाया गया था।
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित NCRP पोर्टल पर 59 वर्षीय महिला इंदौर निवासी फरियादिया ने शिकायत की थी कि उन्हें अज्ञात ठग गैंग के द्वारा स्काइप एवं व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अलग–अलग शासकीय विभाग(CBI,RBI, पुलिस आदि) का अधिकारी बताकर मनीलोंडरिंग केस में जेल जाने का डर बताकर, फरियादी की निजी एवं बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, बैंक अकाउंट, FD , शेयर्स आदि के रुपयों की जांच करने के नाम से ऑनलाइन 1 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त करके फरियादी के साथ ऑनलाइन ठगी की गई उक्त शिकायत में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा अपराध धारा 318(4), 308(2), 316(5), 111(4), 3(5) BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके सूरत (गुजरात) के आरोपीगण (1). प्रतीक जरीवाला (2) अभिषेक जरीवाला एवं (मध्यप्रदेश) के जिला मैहर के आरोपीगण (3). चंद्रभान बंसल(4). राकेश कुमार बंसल को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
फर्जी डिजिटल अरेस्ट प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर गुजरात के आरोपी (1).विवेक रंजन उर्फ पिंटू गिरी पिता जितेंद्र उम्र 32 निवासी नडियाद जिला खेड़ा गुजरात, (2). अल्ताफ पिता मोहम्मद रफीक कुरैशी उम्र 33 वर्ष निवासी उमरेट जिला आनंद गुजरात को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त करके गैंग के अन्य सदस्यों एवं अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु पूछताछ की जा रही है।