क्यूआर कोड से भी बिजली बिलों के भुगतान किया जा सकेगा
राजस्व समय पर एकत्र करने, ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने के दिए निर्देश
- एमडी सुश्री रजनी सिंह ने प्राथमिकताएं बताई, समय पर कार्य करने का किया आह्वान
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने मंगलवार को 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनी की प्राथमिकताओं पर हर अधिकारी खरा उतरने के लिए अधिकतम प्रयास करे, इस बारे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुश्री रजनी सिंह ने मीटर टेस्टिंग, स्मार्ट मीटर, वाणिज्य संकाय, विजिलेंस, मेंटेनेंस, ऑपरेशन, कार्य संकाय , , मानव संसाधन संकाय इत्यादि की समीक्षा की। उन्होंने किसान उपभोक्ताओं के अंशदान को समय पर वसूली के लिए, ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने के लिए, आरडीएसएस एवं एसएसटीडी के कार्य समय पर करने के निर्देश दिए। एमडी ने कहा कि कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति एवं समय पर राजस्व संग्रहण शासन की प्राथमिकता हैं, अतः क्षेत्र विशेष, उपभोक्ता विशेष पर बकाया राशि बढ़ना नहीं चाहिए, अपितु पुरानी बकाया राशि धीरे धीरे कम होना चाहिए। प्रबंध निदेशक ने स्पष्ट किया कि संबंधित मुख्य अभियंता अपने रीजन के एवं अधीक्षण अभियंता अपने जिले, सर्कल क्षेत्र के विद्युत संबंधी समस्त कार्यों के लिए उत्तरदायी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के वास्तविक लोड की गणना होना चाहिए, जिन उपभोक्ताओं के बिल में लोड कम हैं, खपत ज्यादा है, वहां का नियम और तय प्रक्रिया के अनुसार लोड बढ़ाए। उपभोक्ता सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंद्ध उपभोक्ताओं की यदि बिजली बकाया राशि होने पर आटोमेटिंग कटती है, तो कैशलेस तरीके से बिल जमा करने के कम समय में ही ऑटोमेटिंक रूप बिजली पुनः जुड़ रही है। उपभोक्ताओं को जोन वितरण केंद्र जाने, रसीद दिखाने की जरूरत नहीं हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि आगे जाकर कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा क्यूआर कोड से बिल भरने की सुविधा लाएगी। पेमेंट लिंक पर क्लिक करते क्यूआर कोड खुलेगा, जिसमें बिल राशि का उल्लेख होगा, कुछ देर में ही बिल जमा हो जाएगा। एमडी सुश्री रजनी सिंह ने इस अवसर पर सीएम हेल्प लाइन, ऊर्जस सेवाएं, कॉल सेंटर 1912, समाधान, रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना, 11 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे मुख्य मंत्री जनकल्याण अभियान की तैयारी इत्यादि विषयों पर कार्ययोजना, प्रगति पर चर्चा की। सुश्री रजनी सिंह ने रबी सीजन के दौरान जिलों में की गई तैयारी पर संतोष जताया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, निदेशक सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, बीएल चौहान, कामेश श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखें।