मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अभ्यास मंडल द्वारा इंदौर प्रेस क्लब परिसर में कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छ पर्यावरण हमरा अधिकार…..
इंदौर. कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए स्वप्निल व्यास ने कहा स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार एक मानव अधिकार है 2021 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने प्रस्ताव अपनाया था, जिसमें स्वच्छ, स्वस्थ, और टिकाऊ पर्यावरण के अधिकार को मान्यता दी गई एव आज के समय हमारे शहर और देश के लिए यह अधीकार के सामने कई चुनोतियाँ है।सचिव डॉ. माला सिंह ठाकुर ने कहा जीवन,सन्मान ,स्वतंत्रता और स्वाभिमान यही मानव अधीकार के मूल है। पिछले पैंसठ वर्षों से अभ्यास मंडल अपनी गतिविधियों के माध्यम से शहर और समाज के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इनके संरक्षण का कार्य कर रहा है। मानवाधिकार के संरक्षण की शपथ अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने दिलाई वही कार्यक्रम में वैशाली खरे, शफी शेख,मुरली खंडेलवाल, नारायण पाटीदार,नेताजी मोहिते,द्वारका मालवीय,आदित्य सिंह सेंगर, ईशान श्रीवास्तव,यान्यासिंह सिसोदिया,साधना नरवरिया,सुषमा केवट,ललित नागर,मानवी यादव, निशा परमार,रहिस सिंह सहित विधी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।