भीकनगांव; अमनखेडी में हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, बैलगाडी सडक पर खडी कर सडक पर बैठे

भीकनगांव से दिनेश गीते।
खरगोन जिले के भीकनगांव के निकट ग्राम अमनखेडी में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान लोगों ने शनिवार को एक और सडक दुर्घटना के बाद हंगामा करते हुए सडक पर बैठ कर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के हंगामें के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश दी, लेकिन लोग सडक मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग पर करते हुए चक्काजाम करते रहे। ग्रामीणों ने मांगों को लेकर प्रशासन के सामने जमकर नारेबाजी भी की। बता दे भीकनगांव से तीन किमी दूर सनावद मार्ग पर ग्राम अमनखेड़ी में आए दिन दुर्घटनाओं से ग्रामीण खासे परेशान है। ग्रामीण यहां मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग को लेकर प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दे चुके है, इसके बावजूद यहां गतिअवरोधक नहीं बन पाया है।

इसी बीच शनिवार को फिर एक सडक दुर्घटना हो गई। ग्राम अमनखेडी में एक पीकअप वाहन नेएक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्धटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सडक मार्ग पर बैलगाडी खडी कर दी। वहीं सडक मार्ग पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचा। और ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण रोज हो रही सड़क दुर्धटना को लेकर तत्काल गति अवरोधक बनाने की मांग पर अड गए। बता दे सूचना के बाद भीकनगांव थाना प्रभारी मीना कर्णावत व तहसीलदार रविन्द्र चौहान मौके पर पहुंचे।
