शिक्षा-रोजगार

एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम (SIF) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), विमान प्रभाग, नासिक के साथ एक समझौता

Indote एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम (SIF) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), विमान प्रभाग, नासिक के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOA) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, HAL की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत INR 1 करोड़ मूल्य के उपकरण फैब्रिकेशन लैब, डाईज़ और डिज़ाइन रूम्स के लिए प्रदान किए जाएंगे।

MOA हस्ताक्षर समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार और एसजीएसआईटीएस शासी निकाय के अध्यक्ष, इंदर सिंह परमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में HAL के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, जैसे डॉ. दिव्या गुप्ता (स्वतंत्र निदेशक एवं CSR समिति की अध्यक्ष), साकेत चतुर्वेदी (सीईओ, मिग कॉम्प्लेक्स), और सुब्रत मोंडल (जीएम, एओडी) भी उपस्थित थे।

एसजीएसआईटीएस की ओर से, डॉ. नीतेश पुरोहित (निदेशक, एसजीएसआईटीएस) के साथ तपन मुखर्जी और रमेश व्यास (निदेशकगण, एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम) भी मौजूद थे।

HAL और SIF के बीच MOA का औपचारिक आदान-प्रदान, उद्योग के सदस्यों, संकाय और एसजीएसआईटीएस के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।

यह सहयोग एसजीएसआईटीएस इनक्यूबेशन फोरम के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नवाचार को प्रोत्साहित करेगा और नए उद्यमियों तथा स्टार्टअप्स के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!