अग्रवाल समाज के निष्काम कर्मयोगी एवं विभिन्न संगठनों से 80 वर्ष की उम्र तक जुड़े रहे अशोक गुप्ता नहीं रहे
इंदौर । अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति, इंदौर महानगर अग्रवाल सभा एवं सेवा सुरभि जैसी अनेक सामाजिक- सांस्कृतिक संस्थाओं को 80 वर्ष की आयु में भी सक्रिय और समर्पित सेवाएं देने वाले सेवाभावी अशोक गुप्ता का मंगलवार को अल्प बीमारी के बाद देहांत हो गया । वे इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव प्रकाश गुप्ता के बड़े भाई थे। अंतिम यात्रा बुधवार, 4 दिसंबर को उनके न्यू पलासिया चैनसिंह का बगीचा स्थित निवास से सुबह 11 बजे जूनी इंदौर मोक्षधाम पहुंचेगी।
अशोक गुप्ता शहर की अनेक संस्थाओं से जुड़े रहे । सार्वजनिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में उनका सक्रिय योगदान जीवन के अंतिम क्षणों तक बना रहा। वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन कुंजीलाल गोयल एवं ब्रह्मलीन रमेशजी अग्रवाल की प्रेरणा से समाज सेवा में आए अशोक गुप्ता पिछले 60 वर्षों से लगातार सामाजिक संस्थाओं से निष्काम सेवा भाव से जुड़े रहे। गर्मी, वर्षा, ठंड या किसी भी मौसम में होने वाले कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी हमेशा बनी रही। संस्था सेवा सुरभि ने जितने पेड़ लगाए, झंडे के तराने गए, सम्मान प्रसंग सजाए, अग्रवाल संगठनों ने जितने जुलूस निकाले, मंच एवं तोरण द्वार लगाए, भोजन- भंडारे चलाए उन सब में अशोक गुप्ता ने बिना किसी अपेक्षा के दिन-रात दौड़-धूप कर अपना श्रेष्ठतम योगदान दिया । पूर्व पार्षद अरविंद बागड़ी, सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, संतोष गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, गणेश गोयल, पी.डी. अग्रवाल महू, राम ऐरन, महानगर अग्रवाल समाज के राजेश कुंजीलाल गोयल सहित समाज के वरिष्ठजनों ने गुप्ता के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।