वनमंडल स्तरीय कार्यशाला के मुख्य विषय विधिक प्रषिक्षण वन विभाग के कर्मचारियों को न्यायालय में विभिन्न धाराओ की जानकारी
पौधो को जलवायु अनुसार रोपित किये जाने तथा मिट्टी की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु सुझाव दिये

आशीष यादव धार
वनमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वनमंडल परिसर स्थित ईको सेंटर धार पर किया गया । जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में माननीय न्यायाधीश कादिर खॉंन न्यायालय धार, वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार सोलंकी व कृषि अधिकारी डॉ गाठिये मौजुद रहे । वनमंडल स्तरीय कार्यशाला के मुख्य विषय विधिक प्रषिक्षण में पी.ओ.आर. प्रकरण व अग्नि सुरक्षा थे कार्यशाला में मुख्य कादिर खॉंन सर द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को न्यायालय में विभिन्न धाराओ के अंतर्गत प्रकरण प्रस्तुतीकरण में होने वाली सूक्ष्म मानवीय त्रुटीयो को दूर करने तथा प्रकरण को समयावधि में निराकृत कर आरोपी को दण्डित करने हेतु अपने अनुभव को साझा कर मार्गदर्षन दिया कार्यशाला के अन्य विषयों में से पी.ओ.आर. प्रकरण की जॉंच संबंधी जानकारी माननीय वनमंडलाधिकारी महोदय व अग्नि सुरक्षा से संबंधित विषय की जानकारी
उपवनमंडलाधिकारी सरदारपुर व धार द्वारा बिन्दूवार दी गई कार्यक्रम में पधारे कृषि अधिकारी डॉ गाठिये द्वारा पौधो को जलवायु अनुसार रोपित किये जाने तथा मिट्टी की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु सुझाव दिये । कार्यक्रम का संचालन उपवनमंडलाधिकारी सरदारपुर संतोष कुमार रणछोरे द्वारा किया गया तथा आभार उपवनमंडलाधिकारी धार धनसिंह मेडा द्वारा किया गया । प्रषिक्षण मे समस्त जिला स्तरीय वन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल आयोजन वन परिक्षेत्राधिकारी व समस्त स्टॉफ वन परिक्षेत्र धार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी का आभार वनमंडलाधिकारी धार द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर किया गया ।