बड़वानी; जिले में लू एवं भीषण गर्मी का प्रकोप, सभी ग्रामों एवं नगर में पेयजल की उपलब्धतता बनाये रखे

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
बड़वानी। जिले में लू एवं भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है, अतः लू एवं भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में लू के मरीजों के उपचार हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये। वही जिले की समस्त जनपद पंचायत के सीईओ एवं सीएमओं भी गर्मी के मद्देनजर ग्रामों एवं नगर में पेयजल की उपलब्धतता बनाये रखे। साथ ही गर्मी के मद्देनजर सभी संस्थाओं में अग्निशमन यंत्र चालू अवस्था में हो, जिससे की आगजनी की घटना होने पर बचाव कार्य किया जा सके।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले की जनपदों एवं नगर निकायों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के ईकेवायसी का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करे क्योकि जिन हितग्राहियों का ईकेवायसी नही होगा उन्हे सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान नही होगा।
जिले में पर्याप्त मात्रा में है यूरिया एवं डीएपी
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता है, अतः सहकारी संस्थाओं के द्वारा उसका उठाव गोदामों से किया जाये। साथ ही किसानों को भी समझाईश दी जाये जिले में रेंक पाईन्ट नही होने से खरीफ में उर्वरकों की कमी आ सकती है। अतः जिले के समस्त किसान भाई अपनी बैंक की लिमिट अनुसार खरीफ फसलों हेतु यूरिया, डी.ए.पी. व अन्य खादों का अग्रिम भंडारण समय पूर्व अभी से उठाव कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि जिले में कपास बीज वितरण के कार्य का निरीक्षण राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला निरंतर करता रहे। किसानों को बीज वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं लापरवाही नही की जाये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।