बड़वानी। दो खिलाड़ी करेंगे नेशनल मे मध्यप्रदेश हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व
बड़वानी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68 वी राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर14 बालिका) 9 से 13 दिसम्बर तक मंदसौर म.प्र में आयोजित होने वाला है। जिसमें बड़वानी की दो खिलाड़ी मनप्रीत कोर जो कि राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, एवं यामिनी राठौड़ मार्डन अकादमी अंजड़ मे अध्ययनरत है।
मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे दोनों खिलाड़ी 2 दिसंबर को आयोजित प्रीनेशनल कोचिंग कैंप में भाग लेकर मध्यप्रदेश हॉकी टीम का हिस्सा बनेंगी । इसके पूर्व भी दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों का चयन मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान क्रीड़ा प्रभारी विजेंद्र सोलंकी, संदीप आर्य, जिला हॉकी संघ के संरक्षक डॉ. ओपी खंडेलवाल अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, सचिव जसमीत सिंह, रामजय चौहान, भावेश मालवीय, पिंकी दावदे, मोनिका राठौड़ एवं समस्त हॉकी प्रेमियों मने हर्ष व्यक्त किया।