पश्चिमी क्षेत्र में अग्रवाल बंधुओं ने निकाली प्रभात फेरी, कांधों पर उठाया अग्रसेन की पालकी को कंधो पर उठाई

इंदौर। पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज पश्चिम क्षेत्र की सभी प्रमुख संस्थाओं एवं अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा आज सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित सीताश्री अपार्टमेंट से नरसिंह वाटिका तक प्रभातफैरी का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्रबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन की पालकी भी सजाकर कांधों पर उठाई।
किशोर गोयल एवं नितिन अग्रवाल ने बताया कि सीताश्री अपार्टमेंट से प्रारंभ होकर प्रभातफेरी अखंड धाम होते हुए नरसिंह वाटिका तक पहुंची, जहां शहर के पश्चिमी क्षेत्र की सभी प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने 15 अक्टूबर की शाम को राजबाड़ा से जेलरोड तक निकलने वाली कलश यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर जगदीश बाबाश्री, राजेश बंसल, नारायण अग्रवाल 420 वाले, संजय बांकड़ा, रितेश अग्रवाल, वर्षा, स्वाति, एवं तृप्ति अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।