स्व रमेशजी का 80वां जन्मदिन मना ‘प्रेरणा उत्सव’ के रूप में वैश्य घटकों ने विद्याधाम पर किया संतों विद्वानों का सम्मान, गौसेवकों को कम्बल वितरण
वैश्य महासम्मेलन द्वारा गौसेवा एवं पुष्पांजलि का भावपूर्ण आयोजन
इंदौर, । वरिष्ठ समाजसेवी एवं भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 80वें जन्म दिवस को आज ‘प्रेरणा उत्सव’ के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शहर के 20 वैश्य घटकों के पदाधिकारियों ने संत-विद्वतजनों का सम्मान किया। गोसेवा में जुटे ग्वालों का सम्मान भी श्रीविद्याधाम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज ने कहा कि रमेशजी ने जीवन पर्यंत समाज को जोड़ने, जरूरतमंदों व समाज की मदद करने का ऐसा अनुष्ठान स्थापित किया है, जो सदियों तक हमारी नई पीढ़ी को प्रेरणा और ऊर्जा देता रहेगा।
मप्र वैश्य महासम्मेलन की मेजबानी में हुए आयोजन में शहर के लगभग सभी प्रमुख वैश्य घटक विद्याधाम परिसर में मौजूद थे। जन्मोत्सव की शुरुआत गोसेवा के साथ हुई। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक अरविंद बागड़ी, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, राजेश बंसल, धीरज खंडेलवाल एवं सेवाकार्यों के सहयोगी जगदीश बाबाश्री ने बताया कि सभी वैश्य बंधुओं ने गोवंश को चारा, गुड़-रोटी, दलिया एवं अन्य व्यंजन खिलाए। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, समाजसेवी नारायण अग्रवाल, गणेश गोयल, राजेश इंजीनियर, अभिषेक मित्तल, ओमप्रकाश नरेड़ा, हरीश विजयवर्गीय, अमिताभ सिंघल, नरेंद्र कश्यप, राजेश कुंजीलाल गोयल, राधिकेश सराफ, सुरेश विजयवर्गीय, भारत काबरा, लक्ष्मीनारायण मेड़तवाल, कैलाशचंद खंडेलवाल, विकास डागा, योगेश गुप्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने विद्वतजनों एवं संतों का सम्मान किया।
*इन संत और विद्वानों को किया सम्मानित*
गजासीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज, सद्गुरु अण्णा महाराज एवं म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचन्द्र शर्मा वैदिक सहित शहर के अनेक संत एवं विद्वानों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में विद्याधाम के 11 वेदपाठी विद्वानों के मंगलाचरण एवं स्वस्ति वाचन से हुई। उपस्थित सभी वैश्य बंधुओं ने रमेशजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। समारोह का संचालन अरविंद बागड़ी ने किया और आभार माना धीरज खंडेलवाल ने। प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक जगदीश बाबाश्री, अजय अग्रवाल विजय नगर, गिरीश गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, गोपाल शाह, गोपाल मित्तल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
*समाजसेवियों और मातृशक्तियों ने दी पुष्पांजलि*
शहर के प्रमुख वैश्य घटकों की ओर से सौरभ माहेश्वरी, अनिल एकता दर्पण, विकास जिंदल, सुभाष तोडीवाला, गिरीश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, रजत गर्ग, योगेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, नितिन सिंघल, अविचल विजयवर्गीय, हितेश गर्ग तथा मातृशक्तियों की ओर से साधना दगड़े, राखी विजयवर्गीय, राजकमल माहेश्वरी, तृप्ति गोयल, वर्षा बंसल, कांता अग्रवाल, शीतल झंवर, कृतिका माहेश्वरी, स्वाति गोयल, श्वेतल जैन आदि ने भी रमेशजी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की। कार्यक्रम के दौरान गोशालाओं के 60 सेवकों को कंबल भी भेंट किए गए। समारोह में ढाई सौ से अधिक समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थीं।