इंदौर

“हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत इन्दौर पुलिस की टीम ने कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित कॉलोनियों/बस्तियों में किया संवाद

“हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत इन्दौर पुलिस की टीम ने कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित कॉलोनियों/बस्तियों में किया संवाद ।

बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने में योगदान देने व जागरूकता लाने की,बपुलिस अधिकारियों सहित स्टूडेंट्स ने भी ली शपथ।

लैंगिक भेदभाव को खत्म करने व नारी सम्मान को बढ़ावा देने हेतु चलाये जा रहे उक्त अभियान का बताया सभी को महत्व ।

इंदौर– । – महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक असमानता को खत्म करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा भी पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अंकित सोनी के मार्गदर्शन में के मार्गदर्शन में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागृह में, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक) प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) संजय सिंह बैस द्वारा कार्यलयीन स्टाफ सहित बाल विवाह की रोकथाम एवं समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने के की शपथ ली।

कार्यक्रम में Acropolis group of institution द्वारा आयोजित महिला सुरक्षा संवाद में, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक) प्रियंका डुडवे कॉलेज के स्टूडेंट्स से मुखातिब हुए और सभी को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा व सम्मान हेतु चलाए जा रहे हम होगें कामयाब अभियान से अवगत करवाया । सभी स्टूडेंटस को लैंगिक भेदभाव को मिटाने, महिला व पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिये जागरूक करते हुए, सभी को कहा कि हम सभी मिलकर योगदान देगें तो, बालिकाओं व महिलााओं के साथ किसी तरह का मानसिक व शारीरिक शोषण या हिंसा न हो इसके लिये परिवार और समाज में समानता का माहौल बनाकर ये भेदभाव समाप्त होगा, तभी हम सच्चे अर्थों में कामयाब हो पाएंगे और यही इस अभियान का मूल उद्देश्य है।

इंदौर पुलिस की अन्य टीमें MSME इंडो जर्मन टूल रूम सांवेर रोड़ इंदौर, शुक्ला नगर बस्ती नवलखा इंदौर, नैनोद मल्टी गांधी नगर, व अन्य जगहों पर भी पहुंची और वहां छात्र-छात्राओं, महिला, पुरुषों व बच्चों को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा, लैंगिक भेदभाव को खत्म करने व नारी सम्मान को बढ़ावा देने हेतु चलाए जा रहे हम होगें कामयाब अभियान से अवगत करवाया।

बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। सभी को बाल विवाह की रोकथाम एवं समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने की शपथ भी दिलवाई गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!