इंदौर
सीखी अत्याधुनिक मीटर टेस्टिंग की बारीकियां
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के मार्गदर्शन में मीटर टेस्टिंग से जुड़ी शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों, कर्मचारियों का दो दिवसीय ट्रेनिंग सह कार्यशाला सत्र एलटीएमटी लेब पोलोग्राउंड इंदौर में आयोजित हुआ। इसमें स्मार्ट एवं गैर स्मार्ट मीटरों के अत्याधुनिक तरीके से परीक्षण की जानकारी दी गई। इस आयोजन में मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुषमा गंगराड़े, सुधीर आचार्य, कीर्ति सिंह, कार्यपालन अभियंता संतोष रैकवाल, आशीष वासनिक के साथ ही विषय विशेषज्ञ कार्तिकेय शर्मा, राजेश वर्मा, हरिओम नागर का सराहनीय योगदान रहा।