इंदौर
इंदौर क्लाइमेट मिशन लॉन्च कार्यक्रम में आएंगी दिया मिर्ज़ा
इंदौर नगर निगम और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन मिलकर 100 दिवसीय इंदौर क्लाइमेट मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इंदौर क्लाइमेट मिशन इंदौर के वातावरण को बेहतर करने की जिम्मेदारी लेने के साथ साथ विश्व भर में एक उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहा है।
इंदौर क्लाइमेट मिशन का उद्घाटन 30 नवंबर 2024 को दोपहर 12:30 बजे इंदौर की गांधी हॉल में होने जा रहा है, जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा महाजन होंगी। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं UNEP की ब्रांड एंबेसडर सुश्री दिया मिर्जा उपस्थित होगी।
इस अवसर पर इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी, कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह इंदौर नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा, जितेंद्र यादव मेयर इन काउंसिल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।