इंदौरखेल जगत

सिका स्कूल में खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन


इंदौर। सिका स्कूल क्र० 2, स्कीम नंबर 54 में शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ऋषभ चौहान, अंडर 19 इंडिया रणजी ट्रॉफी, प्रियंका कौशल, आर ० सी ० बी० महिला आई०पी०एल० रणजी ट्रॉफी, रुबिन शाह, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, विशेष अतिथि डॉ० श्रीधर मैनेजिंग ट्रस्टी, सिका एजुकेश्नल ट्रस्ट, पूर्व खेल शिक्षिका नेहा बड़वे के स्वागत और परिचय के साथ हुई, जिसमें फूलों से अभिनंदन और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
एस०एम०सी० संयोजक डॉ० रेवती, एस०एम०सी० सदस्य आर० मुरुगन, खेल संयोजक सुरेश अय्यर, श्रीविध्या कीर्तिवासन, प्राचार्या सुजा एस० मैथ्यू , उप प्राचार्या प्राची गर्ग, मुख्य अध्यापिका एस० कलावती, शिक्षक- शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्तिथि में
विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से अपनी अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। एक विशेष खेल गीत ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया। प्राथमिक छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और तलवारबाज़ी का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रॉप ड्रिल और प्राथमिक दौड़ आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
इसके बाद, विद्यालय की प्रधानाचार्या सुजा एस० मैथ्यू और मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायक भाषण दिए। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव खेल शिक्षिका सोनिया मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह कार्यक्रम बच्चों में खेल और टीम भावना को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।
कार्यक्रम का सफल संचालन खेल शिक्षक भाग्येश भlर्गव, खेल शिक्षिका अनामिका सिन्हा, छात्रा समृद्धि मंगैन तथा अणिमा कटारिया द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!