पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना कर, किया उन्हें पुरस्कृत।
पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र नगद पुरस्कार का मिला सम्मान
इंदौर । पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन में साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किय गया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 14 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से भी सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
● निरीक्षक शिव कुमार रघुवंशी-थाना मल्हारगंज –
स्वंय के कार्य क्षेत्र से पृथक थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक्सीडेंट से उत्पन्न साम्प्रदायिक स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर, सूझबूझ एवं व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन कर मामले को सुलझाने पर – प्रशस्ति पत्र
● निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर- थाना राऊ- राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी के अवकाश पर होने पर राजेंद्र नगर क्षेत्र से नाबालिक बालिका के अपहरण होने पर अपनी सूझबूझ एवं व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन कर नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने पर- प्रशस्ति पत्र
● सूबेदार अमित यादव – इंदौर यातायात – मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए- प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. सूबेदार राजू सावले – इंदौर यातायात – मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए- प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. सउनि दिलीप सिंह –थाना संयोगितागंज – थाने में जप्तशुदा कुल 127 दुपहिया व चारपहिया वाहनो की नीलामी की प्रक्रिया में महत6 भूमिका निभाने पर- प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. प्रधान आरक्षक-1532 नीरज रघुवंशी, आर 94 आकाश त्रिवेदी- थाना लसुडिया –
अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में 20 ग्राम ब्राउन शुगर व 10.4 किलो गांजा जप्त कर अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका पर- प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. प्र.आरक्षक- 3168 पकंज सावरिया, आर 2981 टिंकू- थाना खजराना –
थाना खजराना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश भय्यू सुरीला व अकरम चीना को पकडकर अवैध पिस्टल व कारतूस जप्त करने का सराहनीय कार्य करने पर – प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. प्र.आरक्षक-1337 राजेन्द्र सुरागे- थाना एमजीरोड- वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को अवैध हथियार (1 चाकू) सहित पकड़ने के सराहनीय कार्य के लिए- प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. आर. 4185 हर्षद कौशल, आर. 3949 रविकांत शर्मा- थाना भवंरकुआ- पुलिस
थाना जूनी इंदौर के लूट की घटना के शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने व मश्रुका जप्त करने के साहसिक कार्य पर – प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।
●. आरक्षक-1413 संजय बारोड, आरक्षक 1845 प्रमोद तोमर थाना अपराध शाखा – अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द कार्यवाही करते हुए कुल 157 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमती करीब 75 लाख) जप्त कर 5 अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका पर – प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपये।