कार्मिकों को समझाई पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर से संबंद्ध इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों के कार्मिकों के लिए सौर ऊर्जा से संबंधित विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कार्यक्रम में नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शिवपुरी के विशेषज्ञ सौर ऊर्जा, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आदि की विशेषताएं बता रहे हैं। शुभाारंभ कार्यक्रम के अतिथि निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शिवपुरी के सहायक निदेशक योगेश पालीवाल, भोपाल के बीएल सिंह उमराव,कार्यपालन यंत्री श्री सीए ठकार थे। आयोजन की जानकारी श्रीमती सपना दामेशा एवं श्रीमती रीना चौधरी ने दी।