हिंदू युवा सम्मेलन का निमंत्रण कालेजों के छात्रों को भी दिया, शहर की अलग-अलग दिशाओं में युवाओं की बैठकों का दौर जारी
इंदौर । महूनाका स्थित लालबाग पैलेस में 28 से 2 दिसंबर तक नारी शक्ति को समर्पित सेवा मेला लगाया जा रहा है। इस पांच दिवसीय सेवा मेले में हिंदू युुवा सम्मेलन भी आयोजित होगा। जिसमें बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री हजारों युवाओं को रग-रग हिंदू मेरा परिचय विषय पर अपने उद्गार देंगे। शनिवार 30 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित होने वाले इस युवा सम्मेलन में शहर के सैकड़ों कालेजों के छात्रों को भी इसमें आमंत्रित किया गया हैं साथ ही युवाओं को इस समागम से जोडऩे के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी बैठकों का दौर जारी है।
हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान एवं हिंदू युवा सम्मेलन संयोजक सचिन बघेल एवं प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी ने बताया कि युवाओं के इस समागम में 1 लाख युवाओं को इस समागम में लाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की अलग-अलग कालोनियों, मोहल्लों व रहवासी संघों से संपर्क भी किया जा रहा है साथ ही अभी तक 400 से अधिक स्थानों पर बैठकें भी ली जा चुकी है। सभी क्षेत्रों में होने वाली बैठकों के लिए भी 300 गठनायकों की नियुक्तियां की गई है। रीजनल पार्क, पिपल्याहाना, तेजाजी नगर, कालानी नगर, एयरपोर्ट क्षेत्र, परदेशीपुरा, सुखलिया, पलासिया, विजय नगर, अन्नपूर्णा क्षेत्रों में बैठकें कर यहां के युवाओं को इस समागम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया है। इसी के साथ महू, देपालपुर, सांवेर क्षेत्र के युवाओं को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। युवाओं के इस समागम में सैकड़ों विद्यालयों में भी संपर्क कर वहां के विद्यार्थियों को भी इस युवा समागम का हिस्सा बनने का आग्रह किया गया है। विद्यार्थियों की बैठकों के लिए 25 अलग गठनायकों की नियुक्ति की गई है। संयोजक सचिन बघेल ने बताया कि युवाओं के इस समागम में बुजुर्गों को भी इसमें शामिल किया गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा बुजुर्गों को भी इस समागम में शामिल होने का न्यौता दिया जाता रहा है। शनिवार 30 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित होने वाले इस हिंदू युवा सम्मेलन की तैयारियां जारी है। युवा समागम की व्यवस्थाओं के लिए 1000 स्वंय सेवकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संयोजक सचिन बघेल ने बताया कि देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर शहर में वैसे तो कई धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। लेकिन शहर में पहली बार नारी शक्ति को समर्पित कोई कार्यक्रम सेवा मेले के रूप में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में संस्कृति, सभ्यता व संस्कार का समागम यहां मेले में सभी को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा इन्दौर शहर स्वच्छता में तो नबंर वन हैं ही लेकिन हमें इसे संस्कारों और संस्कृति में भी नबंर वन बनाना है। इसके लिए हमें सबसे पहले युवाओं में संस्कारों, संस्कृति व सभ्यता का बीजारोपण करना पड़ेगा। युवाओं को हमारी संस्कृति से जोडऩे के उद्देश्य से ही यह युवा समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस हिंदू युवा समागम कार्यक्रम का उद्देश्य हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस कार्यक्रम में जुड़े और हमारे संस्कार,संस्कृति व सभ्यता से रूबरू हो सके।
विधि प्रकोष्ठ के युवाओं को भी निमंत्रण
संयोजक सचिन बघेल व प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी ने बताया कि हिंदू युवा सम्मेलन के लिए विधि प्रकोष्ठ को भी इसमें शामिल किया गया है। युवाओं समागम के लिए विधि प्रकोष्ठ की बैठकों का दौर भी जारी है। वकीलों ने भी इस युवा समागम में शामिल होने में अपनी सहमति दी है। इसी के साथ अन्य कालोनियों व मोहल्लों में भी युवाओं की बैठक का दौर प्रतिदिन शाम को जारी है।